Dhanashree Verma ने दिखाया शूटिंग से मैच तक का सफर | NN Bollywood

2022-04-05 11

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 29 मार्च के मैच के बाद से स्टार बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स के पहले मैच को देखने युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma) भी पहुंची थी. जहां उन्होंने पति की खूब हौसला अफजाई की. इस मैच को देखने स्टेडियम पहुंचने से पहले और आखिर तक की एक झलक धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपने लेटेस्ट वीडियो में दिखाई है.
 
#YuzvendraChahal #DhanashreeVerma #IPL2022 #NNBollywood